प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने की आत्महत्या की कोशिश

रायबरेली -
प्रेमी को अपनी पत्नी के साथ घूमने से नाराज प्रेमिका ने मासूम बच्ची के साथ गंगा में कूद कर की आत्महत्या की कोशिश स्थानीय लोगों ने प्रेमिका व मासूम बच्ची को बचाया मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी गंगा घाट का है जहां शाम करीबन 8 बजे एक महिला अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ आत्महत्या की नीयत से गंगा नदी में कूदने जा रही थी लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया, जिसके बाद सूचना पीआरवी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस द्वारा कोतवाली ले जाया गया है, महिला का नाम पुष्पा पत्नी रामनारायण है जो पड़ोस के गांव पूरे रानी पट्टी रहस कैथवल की रहने वाली है,ग्रामीणों की माने तो महिला का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वो शहर से गांव आया है, मंगलवार को वो अपनी पत्नी को लेकर बाइक से जा रहा था ,जिसे देखकर महिला को आशिक बेवफा लगा और इसी बात को लेकर वो नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया वही प्रेमिका द्वारा किए गए इस कारनामे की पूरे क्षेत्र में चर्चा है
रिपोर्ट असगर अली