home page

भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा का रोटरी क्लब द्वारा किया गया भव्य स्वागत

 | 
भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा का रोटरी क्लब द्वारा किया गया भव्य स्वागत

रायबरेली - सिंधी समाज के आराध्य, भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शहर के घंटाघर के निकट पहुंचने पर शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने भगवान झूलेलाल को नमन करते हुए देश और प्रदेशवासियों को चेट्रीचंड महोत्सव की शुभकामनाएं दीं, उन्होंने कहा भगवान झूलेलाल का जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था, जिसका सभी को अनुसरण करना चाहिए। शोभा यात्रा के दौरान सिंधी समाज के अध्यक्ष संजय जीवनानी एवं राजेश बलेचा ने रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव का अंगवस्त्र के द्वारा स्वागत भी किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव संजय श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव, एस. एल. चंदवानी, संजय जिवनानी, राकेश चंदनानी, उमेश सिकरिया, राजेश शर्मा, सचिन मेहरोत्रा, ऋषि अग्रवाल तथा कपिल कपूर, गोविंद खन्ना, विवेक सिंह, पवन गुप्ता, गणेश गुप्ता, विवेक मेहरोत्रा, रजनीश कपूर, राजेश वर्मा, अमित लुनिया, राकेश पाण्डेय, करुण कंसल, राघव मुरारका ने भगवान झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण किया। अन्त मे कार्यक्रम अधिकारी अंकुर गुप्ता ने आए हुए सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्टर असगर अली