home page

महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

 | 
महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

  रायबरेली  गदागंज थाना अन्तर्गत पूरे शिवाला पुरवा जलालपुरधई में महिला हेल्प डेक्स लाइन के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में अपनी सुरक्षा कैसे करे । को महिला का. प्रिया सिहं ने भली.भांति महिलाओं को समझाया और ऐंटी  रोमियों की टीम सदैव 24 घंटे तैयार रहती है यदि किसी भी महिला को अराजकतत्वों के द्वारा परेशान किया जाये अथवा छीटाकसी करते हुए देखा यह पाया जाये तो तुरन्त बूमेन 1090 पर पी.आर.बी.112 पर और थाना प्रभारी के सी यू.जी.नम्बर पर दे। म.का. नैनशी ने बताया कि सरकार द्वारा आप महिलाओं के लिए अनेक कल्याण कारी योजनाऐं संचालित की जा रही है। जैसे विधवा पेंशन ,बृद्वावस्था पेंशन दिव्यांग पेशन शादी विवाह ,पारिवारिक लाभ आदि योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को मिलना चाहिए जो ऐसी महिलाऐं है ग्राम प्रधान यह ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर अपना आवेदन  जमा कर सरकार की योजनाओ का लाभ ले सकते  है का. प्रिया सिहं ने महिलाओ के प्रति अनेक सुरक्षा संरक्षा महिला ससक्ती करण एवं ऐंटी रोमियों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। का. मेक्स्याम व.गार्ड भ्रमरजीत यादव सहित ग्राम की लगभग सौ महिलाऐं मौजूद रही ।

आई एन एफ न्यूज़ उत्तर प्रदेश

असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली