रामायण पाठ कराये जाने को लेकर रायबरेली में समितियों का गठन

नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों की साफ सफाई और अष्टमी व नवमी के दिन यहां रामायण पाठ कराये जाने को लेकर रायबरेली में समितियों का गठन कर दिया गया है। ज़िला स्तर पर सीडीओ,तहसीलों में एसडीएम और ब्लॉक पर बीडीओ की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है। इसके तहत नगर क्षेत्र से लेकर ब्लॉक स्तर तक मंदिरों को चिन्हित कर लिया गया है और इनकी साफ सफाई का काम जारी है। इसके अतिरिक्त अष्टमी व नवमी के दिन यहां रामायण पाठ के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अगर किसी कलाकार को बुलाया जाता है तो उसे मानदेय भी दिया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से एक लाख रुपये दिए गए हैं। रायबरेली नगर में शिव मंदिर किला बाज़ार और दुर्गा मंदिर पीडब्ल्यूडी कालोनी को चिन्हित किया गया है जबकि अन्य तहसील व ब्लॉक में एक एक मंदिरों को चिन्हित किया गया है।
रिपोर्टर असगर अली