home page

रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ तथा डलमऊ ताइक्वांडो क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता

 | 
रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ तथा डलमऊ ताइक्वांडो क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता

जिले के विभिन्न क्लबो के लगभग 220 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ तथा डलमऊ ताइक्वांडो क्लब द्वारा आयोजित एकदिवसीय 9वी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन निकट पंजाब नेशनल बैंक शंकर नगर डलमऊ में किया गया जिसमें जिले के विभिन्न क्लबों के लगभग 220 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, कैडेट, सीनियर बालक बालिका वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि प्रशांत कुमार, मुराई बाग चौकी प्रभारी मान सिंह यादव, उप निरीक्षक थाना डलमऊ अर्चना यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उत्तर प्रदेश पुलिस के राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील कुमार, राष्ट्रीय रेफरी रीता यादव, राजेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, अश्वनी कुमार, पूनम यादव, बृजेश त्रिपाठी मुकेश कुमार, चंद्र प्रकाश तिवारी, जितेन्द्र प्रजापति आदि ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कुमार ने किया।प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में शौर्य जितेंद्र जादव, सूयश शुक्ला, कुणाल राजवंशी, आदिती ज्योति, जी सोनाली, मैत्रेयी शर्मा, श्रुतिक सिंह, अन्विता शर्मा, दीक्षा जाधव, श्रेया आनन्द, समृद्धि, आराध्या सोनकर, अनुष्का, महिमा, माही, हंसिका, पल्लवी,खुशी, अनुष्का सोनकर, दिव्या सपना,अमित मीना, सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में वैष्णवी, आरूषि अशोक यादव, श्रेया, भूमिका, अर्चिता, साक्षी, आस्था, हनी चौधरी, स्वीटी, वैष्णवी श्रीवास्तव, सताक्षी, जी सोनिया, शौर्य आनंद, आयुष, आशुतोष, समर, अविनाश सिंह, आदर्श कुशल, अलीना यादव, संध्या, वैष्णवी गुप्ता, अब्दुल्ला अलवेज, रोहित तिवारी, हाजिक इश्तियाक, सहनवाज, कृष्णा, डी अभय कुमार, समन इश्तियाक ब्राउंज मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों में, वान्या, परी, कौटिल्य राज, मो अयान, शिवेन्द्र सोनकर, आशीष, अक्षिता पटेल, दिव्यांश मौर्या, मो ताहा, कोमल, सिद्धी गुप्ता, सुरभी साहू, आनन्द मौर्य, अनुष्का, दीपिका, अंकिता, आरव, कुनाल, श्रेयांशु, खालिद, नितिन गौतम आदि प्रमुख रहे।
 इस अवसर पर रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव डॉ अताउर रहमान, कोषाध्यक्ष डिम्पी तिवारी, डलमऊ ताइक्वांडो क्लब के सचिव महताब आलम, शाहजहां आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली