home page

रायबरेली में दरोगा की बेटी बनी समीक्षा अधिकारी

 | 
रायबरेली में दरोगा की बेटी बनी समीक्षा अधिकारी

रायबरेली सतांव क्षेत्र के भागीखेड़ा मजरे कोंशा गांव निवासी एव उपनिरीक्षक मिश्रीलाल चौधरी की बेटी प्रतिभा चौधरी का चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ जारी परीक्षा परिणाम में प्रतिभा को 51वी रैंक मिली तो पूरा परिवार खुश हो गया। प्रतिभा ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए समूचे जनपद का नाम रोशन कर दिया वही पूरे गांव के लोगों में प्रतिभा की प्रतिभा से बहुत ही खुश रहे लोगो का कहना था की यह मेरे गांव भागी खेड़ा की बहुत ही बड़ी  उपलब्धी है इससे गांव एव क्षेत्र के बच्चो को ऐसी बड़ी उपलब्धी से सीखना चाहिए  तथा  प्रतिभा जैसे सोच एवं लगन से पढ़ाई करके अपनी प्रतिभा को उजागर करके अपने मां बाप एवं क्षेत्र के लोगो को प्रतिभा जैसा संदेश देना चाहिए |

संवाददाता असगर अली