रायबरेली में दिन पर दिन बढ़ते सड़क दुर्घटना के मामले
Thu, 5 May 2022
| 
रायबरेली - पुलिस लाइन चौराहा पर ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल से आ रहे बुजुर्ग रामआसरे शास्त्री जो अपने निवास स्थल खालीसाट जा रहे थे तभी अचानक ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की ई-रिक्शा पल्ट गया और बाइक छति ग्रस्त हो गयी और रामाआसरे शास्त्री बुरी तरीके से घायल हो गए मौके पर मौजूद चौराहे की पब्लिक ने रिक्शा को उठाया और दबे हुए रिक्शा चालक और दो सवारियों को बाहर निकाला रिक्शा संचालक ने तुरंत मानवता स्वरूप बुजुर्ग रामआसरे शास्त्री को जिलाअस्पताल ले जाने के लिए तैयार हो गए और स्वयं घायल होते हुए भी रामआसरे शास्त्री के उपचार हेतु डिस्टिक हॉस्पिटल रायबरेली की ओर रवाना हो गया।
आई एन एफ न्यूज़ उत्तर प्रदेश
असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली