home page

रायबरेली में नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की घोषणा - योगी आदित्यनाथ

 | 
रायबरेली में नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की घोषणा - योगी आदित्यनाथ

रायबरेली -
नवरात्री में अष्टमी और नवमी के दिन सरकारी खर्च पर मानस पाठ व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने की घोषणा के बाद रायबरेली में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद पूरे जिले में देवीभक्त इसे सनातन धर्म को अधिक प्रभावी बनाने वाला फैसला मान रहे हैं। दरअसल 22 से 30 मार्च के बीच पड़ रहे चैत्र के नवरात्र को लेकर योगी सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है। निर्देश के अनुसार हर जिले में तहसील व ब्लाक का स्तर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में दुर्गा सप्तमी पाठ से लेकर रामचरितमानस मुख्य रूप से शामिल हैं। नवरात्र की अष्टमी व नवमी के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने को लेकर जिले के लोगों ने योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इससे हमारे सामाजिक जीवन में अध्यात्मिक प्रचार प्रसार के लिए और अधिक बल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने हर जिले को इसके लिए एक लाख का फंड भी जारी किया है जो सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को दिया जाएगा।

रिपोर्ट असगर अली