home page

लालगंज रायबरेली मे तिरंगा अभियान की शुरुआत

 | 
लालगंज रायबरेली मे तिरंगा अभियान की शुरुआत

लालगंज रायबरेली -

एबीवीपी द्वारा "हर गांव तिरंगा" अभियान की शुरुवात । आज़ादी के 75 बरस पूरे होने के अवसर पर सरकार द्वारा आयोजित 'हर घर तिरंगा' अभियान राष्ट्रीय ध्वज के विषय में जागरूकता के उद्देश्य से शुरु किया गया है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आजादी के पावन अमृत महोत्सव पर घर घर तिरंगा लगाने की मुहिम चलाई गई।।  जिस के निमित्त आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालगंज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा चिलौला ग्राम सभा में जाकर तिरंगा वितरण करवाया और राष्ट्रभक्ति के इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया ।। इस अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच संयोजक त्रयंबकेश्वर पांडे, रचिता श्रीवास्तव, सुशील कुमार, गौरव साहू , शिवम पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । नगर के कला मंच संयोजक त्रयम्बकेश्वर पाण्डेय ने बताया कि आगे भी गांव में अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा चौपाल,‌ पार्क, गऊशाला, बस्तियों आदि मे “भारत माता की जय” और “वन्देमातरम्” के जयघोषो साथ तिरंगा फहराया जाएगा जिससे देशभक्ति भाव जाग्रत हो सके ।

आई एन एफ न्यूज़ उत्तर प्रदेश

पत्रकार असगर अली बछरावां रायबरेली