home page

लालगंज रायबरेली श्री खाटू श्याम कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन

 | 
लालगंज रायबरेली श्री खाटू श्याम कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन

श्री खाटू श्याम महाराज जी के भक्त जनों ने बड़े ही धूमधाम से भंडारे का आयोजन किया  जिसमें आयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि श्री खाटू श्याम महाराज जी उत्सव मना करभक्त लोग प्रसाद  वितरण किया भंडारे की रही धूम भक्तो ने चखा प्रसाद

हलवा पूडी छोला  का प्रसाद वितरण किया भंडारे का  आयोजन तिकोना पार्क लालगंज  किया गया पहले खाटू श्याम महाराज जी की आरती एवं भोग के बाद भंडारे का कार्यक्रम चालू किया गया जिसमें नगर एवं क्षेत्र के सभी भक्त तन मन से उपस्थित रहे भंडारे में सभी आने जाने वाले भक्तों को रोक रोक कर प्रसाद वितरण किया गयाकार्यक्रम स्थल पर लोगों की अपार भीड़ नजर आई श्री खाटू श्याम महाराज जीआप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें कार्यक्रम में उपस्थितआयोजक नीरज गुप्ता बाबू शंकर रिंकू गुप्ता अशोक गुप्ता नीरज संजय खोया वाले अशोक सचिन आलोक अनिल साथ काफी भक्त मौजूद रहे


आई एन एफ न्यूज़

असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली