वृद्ध विधवा महिला की जमीन हड़पने व जान से मारने की धमकी दे रहे बसपा जिलाध्यक्ष बाल कुमार गौतम

रायबरेली जिले के विधानसभा सरेनी ब्लाक डलमऊ के ग्राम पंचायत दाउदपुर रामनगर थाना गुरूबक्शगंज का है जहा वृद्ध विधवा कुवारा (70) पत्नी स्व.विश्वनाथ अपनी झुगी झोपड़ी में अकेले जीवन यापन कर रही थी लेकिन पड़ोस के रहने वाले बसपा जिलाध्यक्ष बाल कुमार गौतम को यह उनसे देखा न गया और जमीन को हड़पने तथा जान से मारने की धमकी और कहा कि जहां जाना हो जाइये मै बसपा जिलाध्यक्ष व नेता हूं।
विपक्षी गण सरहग किस्म के इंसान हैं प्रर्थिनी डरी हुई है क्योंकि प्रर्थिनी के कोई बालक व बालिका नहीं है वह अपनी जिंदगी का निर्वाहन स्वयं कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्र गुरूबक्शगंज के अंतर्गत दाउदपुर रामनगर का है जहा वृद्ध विधवा महिला कुवारा ( 70) को मोहल्ले के ही बसपा जिलाध्यक्ष बाल कुमार गौतम पुत्र गंगाराम दिनेश कुमार पुत्र गंगाराम और संजय पुत्र सियाराम आदि लोगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए ,जान से मारने की धमकी देते हुए भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है जिससे प्रर्थिनी डरी और सहमी हुई है।
रिपोर्ट-- वीरेंद्र कुशवाहा हरचंदपुर