home page

शिवगढ़ रायबरेली में हुआ भीषण एक्सीडेंट, महिला की हुई मौत...

 | 
शिवगढ़ रायबरेली में हुआ भीषण एक्सीडेंट, महिला की हुई मौत...

शिवगढ रायबरेली सुबह रामरती पत्नी मातादीन 35 वर्ष निवासी कसना अपने भाई हरिशंकर के साथ मायके बेलवा जा रही थी पड़रिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके चलते मोटरसाइकिल पर सवार रामरती पत्नी मातादीन  महिला के साथ उसकी दूधमुही बेटी सुधा डेढ़ वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंची डायल 112 ने तीनों को घायलो को आनन-फानन में बिना एंबुलेंस के इंतजार किए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरो ने रामरती को मृत घोषित कर दिया वही डेढ़ वर्षीय सुधा गंभीर रूप से घायल है। जिसको डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल के गिरने के कारण महिला की मौत हुई है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा |

रिपोर्टर असगर अली