संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का शव छत के हुक से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला

खीरों (रायबरेली) थाना क्षेत्र के गांव दुबेनखेड़ा मजरे हरदी गांव में सोमवार को देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में परिजनों ने घर के अंदर एक किशोरी का शव छत के हुक से दुपट्टे के सहारे लटकता पाया। मृतका की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुबेनखेड़ा मजरे हरदी निवासिनी मृतका अंजली (15) की मां रामदेवी ने बताया कि मृतका अंजली (15) कस्बा खीरों के श्री सरस्वती इंटर कॉलेज में कक्षा-9 की छात्रा है। सोमवार को दोपहर बाद पिता हरिकिशोर किसी काम से कस्बा खीरों चला गया था। अंजली अपने परिजनों के साथ दूसरों के खेत में मजदूरी कर रही थी। शाम होने पर मृतका की मां व अन्य परिजन खेतों में काम कर रहे थे । अंजली घर आ गई थी। जब उसके परिजन देर शाम को घर पहुंचे तो अंजली को कमरे के अंदर छत के हुक से दुपट्टे के सहारे लटकता पाया। परिजनों ने आनन फानन उसे नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के पिता हरिकिशोर की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता हरिकिशोर, मां रामदेवी, बहन रामदुलारी, रागिनी, भाई अंगद, दादी फूलमती सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
रुस्तम यादव खीरों रायबरेली।