संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी

बछरांवा रायबरेली -
बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर सुदौली के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनोज कुमार पुत्र रामखेलावन ने रस्सी में झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली | घटना बीती रात 2:00 से 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है | जफर खेरा उन्नाव निवासी मनोज कुमार पिछले 7 माह से रामपुर सुदौली निवासी कमलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार उम्र 35 के साथ रह रहा था | कमलेश कुमारी के पूर्व पति का देहांत 5 वर्ष पूर्व हो गया था | पूर्व पति से कमलेश कुमारी की एक 10 वर्षीय पुत्र भी है जो अपनी नानी के यहां रह रहा था | मृतक मनोज कुमार के भाई व माता-पिता सभी जाफर खेड़ा उन्नाव में रहते हैं | गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया गांव में एक तिलक समारोह चल रहा था | जिससे गांव के ज्यादातर लोग उसमें मशगूल थे | सभी गांव वालों को सुबह के समय ही इसकी सूचना प्राप्त हुई | मृतक के साथ रह रही कमलेश कुमारी ने अपने बयान में बताया कि देर रात मनोज नशे में धुत घर आया | मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली | फिलहाल मृतक के जीवन समाप्त करने के पीछे के कारण क्या है यह भी भी एक अनसुलझी गुत्थी बनी हुई है |
पुलिस की जांच वा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ही इसपे से पर्दा उठा सकती है | फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा चुका है |
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली