home page

संयुक्त विकास आयुक्त पदम कांत शुक्ल ने किया इंटरलॉकिंग का निरीक्षण

 | 
 संयुक्त विकास आयुक्त पदम कांत शुक्ल ने किया इंटरलॉकिंग का निरीक्षण

बस्ती  -

विकासखंड रूधौली में शिकायत के बाद पहुंचे संयुक्त विकास आयुक्त मंडल बस्ती,

लगभग 1 वर्ष पूर्व शिकायतकर्ता राजकुमार पांडे द्वारा 19 ग्राम पंचायतों में इंटरलॉकिंग कार्य की कि थी शिकायत,

शिकायत के बाद टाल मटोल के उपरांत आखिरकार संयुक्त विकास आयुक्त पदम कांत शुक्ल ने किया निरीक्षण,

बाघाडीहा, हनुमानगंज, भूसुडी सहित अन्य जगहों का इंटरलॉकिंग खुदाई कराकर लिया सैंपल,

जांच के उपरांत संबंधित लोगों पर होगी विधिक कार्यवाही,

बीडीओ केदारनाथ कुशवाहा, ग्राम विकास अधिकारी अमरनाथ गौतम, सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद,

टी ए शशीकांत,देवेश राय शैलेंद्र कुमार, सहित ग्राम विकास अधिकारी फैज अहमद आदि रहे मौजूद,
जांच के दौरान रूधौली पुलिस सहित अन्य विभाग के कर्मचारी रहे मौजूद,

प्रेस वार्ता में संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकांत शुक्ला ने बताया दो स्थानों का लिया गया सैंपल, जांच उपरांत होगी विधिक कार्यवाही,

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती