home page

सड़क हादसे में मृतक के परिजनों की गिरजाशंकर लोधी ने की आर्थिक मदद

 | 
सड़क हादसे में मृतक के परिजनों की गिरजाशंकर लोधी ने की आर्थिक मदद

रायबरेली -

रायबरेली के खगियाखेड़ा गांव में  11 जनवरी को भीषण सड़क हादसे में मृतक परिजनों से 189 हरचंदपुर विधान सभा के सबका दल यूनाइटेड दल के पूर्व प्रत्याशी गिरजाशंकर लोधी  ने मृतक परिजनों से मिलकर पांच पांच हजार रुपयों की मदद की एवम आश्वासन दिया की सरकार से वार्ता करके हादसे मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया । मृतको के नाम निम्न प्रकार है शिवमोहन लोधी, वृंदावन लोधी , रविंद्र कुमार लोधी, ललाई राम लोधी , लल्लू प्रसाद लोधी , संतोष कुमार लोधी, दीपेंद्र कुमार लोधी उर्फ ( दद्दान लोधी) |


आई एन एफ न्यूज उत्तर प्रदेश

असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली