home page

हजरत मिर्जा बाबा की मजार कोरिहर में मेले व कव्वाली का हुआ शुभारंभ

 | 
हजरत मिर्जा बाबा की मजार कोरिहर में मेले व कव्वाली का हुआ शुभारंभ

रायबरेली जिले के विधानसभा हरचंदपुर के ग्राम पंचायत कोरिहर में हज़रत मिर्जा शाह बाबा की मजार में मेले का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोग और सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने कव्वाली कार राम मन चंचल इलाहाबाद और कव्वाली गायिका शबनम बनारस ने कव्वाली से समा बांध दिया और अपने सुरों से सभी का मन मोह लिया।

इस मेले के मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत राघुवेद्र सिंह रहे तथा अतिथि के रूप में भाजपा युमो के अध्यक्ष शिवम मिश्रा की गरिमामई उपस्थिति रही

इस मेले में हिंदू धर्म व मुस्लिम समुदाय की बराबर की हिस्सेदारी रही और मेले में बच्चे बालक और बालिकाओं की भीड़ लगी रही और बच्चों के झूले रेलगाड़ी मिठाई की दुकानों और खाजा की भरमार रही।
हजरत मिर्जा शाह बाबा की मजार 15 अगस्त 1947 को स्थापित की गई थी उसी समय से इस मजार पर मेले और कव्वाली और मेले का आयोजन होता रहा है

 असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली