home page

19 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी

 | 
 19 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी


महराजगंज/रायबरेली  - थाना क्षेत्र के गांव पूरे भगन मजरे पोखरनी में (19) वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
    आपको बता दें कि, मृतक के भाई तेजभान सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि, दिनांक 12 मार्च 2023 को शाम लगभग 4:00 बजे फूलचंद पुत्र श्रीराम निवासी पूरे भगन मजरे पोखरनी ने उनके भाई विजयभान को फोन करके अपने घर बुलाया था, जिसके बाद से उनका भाई घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर अपने भाई की काफी खोजबीन की, किंतु उसका कहीं अता पता नहीं चला। उन्होंने आरोप लगाया है कि, एक लड़की जो आरोपियों के नजदीकी है के साथ उनके भाई विजयभान का लगभग 2 वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी रंजिश को लेकर उनके भाई को मौत के घाट उतार दिया गया और शव को रस्सी के सहारे ट्यूबवेल की कोठारी की धनी में लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया।
     उन्होंने आरोप लगाया कि, सूर्यबक्श पुत्र रामशरन ने समस्त विपक्षी गणों के साथ एक राय होकर साजिशन अपने कारखाने पर बुलाया, जहां पहले से ही चार पांच अज्ञात लोग बैठा रखे थे, और उनके भाई की हत्या कर दी, जब रात लगभग 10:00 बजे प्रार्थी ने अपने भाई को फोन किया, तो उसका फोन नहीं उठा। सुबह जब मृतक के पिता अपने ट्यूबवेल पर गए और कमरे का ताला खोला तो धन्नी से लड़के का शव देखते ही उन्होंने शोर मचाया।
      शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, परिजनों द्वारा सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। जिस पर महराजगंज कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल पुलिसमय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने उपरोक्त विपक्षीगणों पर हत्या का आरोप लगाया है।

रिपोर्टर असगर अली