home page

रुस्तम खेड़ा एवं गजियापुर में काटे गए बकायेदारों के कनेक्शन

रुस्तम खेड़ा एवं गजियापुर में काटे गए बकायेदारों के कनेक्शन
 | 
रायबरेली समाचार
रायबरेली समाचार

*ग्राम रुस्तम खेड़ा एवं गजियापुर प्रांगण में काटे गए बकायेदारों के कनेक्शन*

बछरावां रायबरेली बछरावां विकासखंड के अंतर्गत ग्राम रूतन खेड़ा गजियापुर  प्रांगण  में  बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए बिजली विभाग की टीम सहित गांव पहुंची जिन लोगों की बिजली कनेक्शन का पैसा नहीं जमा हुआ था  कई लोगों को बिजली कनेक्शन कटने से लोगों में आक्रोश है बिजली का कनेक्शन इसलिए काटा गया है बहुत वर्षों से बिजली कनेक्शन का पैसा बाकी था कई बार बिजली का बिल निकाल कर दिया गया उसके बावजूद भी ग्रामीणों द्वारा बिल नहीं जमा किया गया इसलिए कनेक्शन काटा गय
उपखण्ड अधिकारी बिजली विभाग शशांक गुप्ता ने बताया ग्रामीणों को काफी बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काटा गया है ग्रामीणों द्वारा बिजली का बिल जमा कर दिया जाएगा उसके बाद फिर जोड़ा जाएगा अगर किसी ग्रामीण द्वारा इस बीच चोरी से कनेक्शन जोड़ लिया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी शशांक गुप्ता एस डीओ और अवर अभियंता देवेंद्र कुमार जाई विनय कुमार लाइन स्टॉप मुरलीधर प्रदीप अमित रितेश अंकित कुमार
मौजूद रहे

*आई एन एफ न्यूज*

*असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली*