थाना प्रभारी शिवगढ़ जितेंद्र मोहन सरोजके कुशल नेतृत्व के चलते फरियादियों को मिल रहा त्वरित न्याय
थाना प्रभारी शिवगढ़ जितेंद्र मोहन सरोजके कुशल नेतृत्व के चलते फरियादियों को मिल रहा त्वरित न्याय

**थाना प्रभारी शिवगढ़ जितेंद्र मोहन सरोजके कुशल नेतृत्व के चलते फरियादियों को मिल रहा त्वरित न्याय*
शिवगढ़ रायबरेली थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज की गिनती होनहार थानाध्यक्ष में की जाती है थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज शानदार क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रहे हैं आम जनता के साथ संबंध बनाने के लिए प्रयासरत रहने वाले थानाध्यक्ष पीड़ितों के साथ समस्याओं को सुनकर पीड़ितों को सही मार्गदर्शन देना फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद दुष्परिणामो के बारे में विस्तार पूर्वक समझाते हुए परिवार के सदस्य की भूमिका निभा रहे हैं लगातार आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ दिन रात प्रयास कर रहे हैं जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है बड़ी सी बड़ी समस्याओं को बहुत जल्द से जल्द निस्तारण कर देते हैं इन्होंने जो अपनी इमानदारी स्वच्छ छवि और सादगी और पुर्ण ईमानदारी के लिये हमेश सुर्खियों में रहते हैं
*असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली*