दो गांव में अलग-अलग मामलों को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

दो गांव में अलग-अलग मामलों को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल।
खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के दो गांव में अलग-अलग मामलों को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए । खीरों पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी खीरों में कराया है।
खपुरा मजरे बीजेमऊ निवासी रामसिंह ने खीरों थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे मेरी पत्नी बिटाना देवी खेतों में काम कर रही थी । इसी दौरान मेरे गांव के सूरज कुमार यादव और उसकी पत्नी धुन्ना यादव ने गाली देते हुए मेरी पत्नी बिटाना देवी को मारपीट कर घायल कर दिया । जिससे वह मौके पर बेहोश हो गई। ग्रामीणों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंचने पर दोनों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मैंने अपनी घायल और बेहोश पत्नी को सीएचसी खीरों पहुंचाया ।जहां उसका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना में हिंदूपुर निवासिनी मालती देवी ने खीरों थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती 14 जनवरी की शाम लगभग 4:00 बजे मेरे गांव के आसू, खुशबू, रामदेव, जानकी और संतोष ने मेरे दरवाजे आकर गाली देते हुए मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों के बीच बचाव करने पर उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी खीरों में कराया गया है। घटनाओं की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रुस्तम यादव खीरों रायबरेली।