खेत की मेड की पतावर काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
खेत की मेड की पतावर काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
Sun, 29 Jan 2023
| 
रायबरेली समाचार
खेत की मेड की पतावर काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
खीरो (रायबरेली) - थाना क्षेत्र के गांव फ़िरोज़ाबाद मजरे खीरो में खेत की मेड की पतावर काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें भाभी ज्योति को खेत की मेड में खड़ी पतावर को काटने के विवाद को लेकर देवर संजीत व देवरानी मोनी ने मारपीट कर घायल कर दिया । भाभी ज्योति ने संजीत व मोनी पर गाली देते हुए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है । प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र अवस्थी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल ज्योति का मेडिकल परीक्षण सीएचसी खीरो में कराया गया है । घटना की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
रुस्तम यादव खीरों रायबरेली।