बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बताए गए आसान तरीके

बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बताए गए आसान तरीके।
खीरों (रायबरेली)- विकास क्षेत्र के कस्बा खीरों में तैयारी जीत की 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के गणमान्य लोग, छात्र, अभिभावक और शिक्षक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के आसान तरीके बताए। पढ़ाई के बाद रोजगार प्राप्त करने के बारे में भी जानकारी दी गई।
तैयारी जीत की 2023 कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विजय कुमार शुक्ला ने छात्र छात्राओं को बताया कि प्रश्न पत्र हल करने से पहले प्रश्न पत्र में दिए गए प्रश्नों को ठीक से पढ़ना चाहिए। समय विभाजित करने के बाद प्रश्नों के उत्तर देना चाहिए । जिस प्रश्न का उत्तर न मालूम हो उसमें समय नहीं नष्ट करना चाहिए।
विशेषज्ञ शुभम् पाल और मनोज कुमार पाल ने बताया कि छात्रों को शिक्षा के साथ ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर तकनीकी शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए और नौकरी खोजने के बजाय रोजगार पर ध्यान देना चाहिए। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
रुस्तम यादव खीरों रायबरेली।