हंसता खेलता परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

गरीबी से बड़ा कोई अभिशाप नहीं।
हंसता खेलता परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
रायबरेली जनपद के लालगंज कस्बे के मुबारकपुर ग्राम सभा के एक गांव में आटा चक्की में काम करता था, एक दिन पेड़ से गिरने से उसके पैर में चोट लग गई है लेकिन गरीबी और परिवार की जिम्मेदारियों के चलते वह अपना इलाज नहीं करा पाया। जिसके कारण वह विकलांग हो गया। घर में पत्नी और छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके भरण पोषण की जिम्मेदारी गुरदयाल के ऊपर हैं
जिसकी वजह से वह अपना इलाज नहीं करवा पाया। रायबरेली जनपद में एक से बढ़कर एक समाजसेवी और जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले लोग हैं । गुरुदयाल का कहना हैआप सभी लोगों से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि सताव विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं विधायक से जुड़े हुए लोग एवं रायबरेली जनपद के समाजसेवी लोग इस गरीब लाचार असहाय व्यक्ति की मदद करें ताकि यह आपने परिवार का भरण पोषण कर सके। कल ईद का त्यौहार था गुरदयाल अपने नाबालिग बेटे के साथ जहां पहले लालगंज कस्बे के मुबारकपुर ग्राम सभा के एक गांव में काम करता था वहां के आसपास के गांव में जाकर लोगों से मदद मांग कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीती देर शाम गुरदयाल मुबारक पुर ग्राम सभा में जाते हुए देखकर लालगंज कस्बे के मशहूर ठेकेदार मोहम्मद शमीम ने गुरदयाल को अपने घर बुलाया, सर्वप्रथम आदर सत्कार के साथ गुरदयाल और उसके नाबालिक बेटे को ईद के मौके पर सेवईया और नाश्ता पानी कराया और कुछ आर्थिक मदद भी की जिसके बाद गुरुदयाल के चेहरे पर खुशी दिखाई दी ।गुरुदयाल से बात की तो पता चला कि आर्थिक तंगी के कारण वह अपना इलाज नहीं करा पाया बच्चों की शिक्षा और भरण पोषण की जिम्मेदारी के चलते वह लाचार है।
गुरु दयाल ने बताया कि अगर उसके पास रुपया होता तो वह अपना इलाज करा लेता जो आज उसकी स्थिति है वह उसकी गरीबी के कारण है रुपया ना होने के कारण वह अपने पैर का इलाज नहीं करा पाया जिस कारण वह विकलांग हो गया है उसने कहा कि अगर कोई उसकी मदद करके उसका इलाज करवा दें तो वह चल फिर सकता है इलाज ना होने के चलते उसके पैर में पस पड़ गया है अगर उसका इलाज उचित समय पर नहीं हुआ तो उसकी जान भी जा सकती हैं क्या करें गरीबी है इलाज नहीं करा सकते हैं जब तक जिंदगी है जीते हैं अपने नाबालिग बेटे की तरफ देखते हुए गुरुदयाल बोलता है कि यही बच्चे हमारा सहारा है आप जैसे लोग हैं जो इस गरीब असहाय को देख कर कुछ मदद कर देते हैं ।
सभी रायबरेली जनपद के वासियों एवं जनपद के प्रमुख समाज सेवी एवं सताव विधानसभा क्षेत्र के विधायक जी से हाथ जोड़कर विनती है कि आप गुरदयाल की मदद करें जो हर संभव मदद हो सके, आपकी मदद से किसी के परिवार की खुशियां आ सकती हैं किसी के चेहरे पर रौनक आ सकती हैं। उम्मीद है और आशा करते हैं गुरदयाल के चेहरे पर खुशी आएगी और उसके परिवार में दोबारा खुशियां वापस लौट कर आएंगी।
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली