ज्योति नगर कॉलोनी में रहने वाले कुष्ठ रोगियों को 125 राशन पैकेट किए गए वितरित…

ज्योति नगर कॉलोनी में रहने वाले कुष्ठ रोगियों को 125 राशन पैकेट किए गए वितरित…

*ज्योति नगर कॉलोनी में रहने वाले कुष्ठ रोगियों को 125 राशन पैकेट किए गए वितरित*

*जननायक सुजीत कुमार पांडे मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से अजय पांडे व्यापार मंडल अध्यक्ष व ट्रस्ट द्वारा 125 वितरित किए गए खाद्य सामग्री*

मोहनलालगंज______________ जहां पर कोरोनावायरस महामारी अपना दमखम दिखा कर लोगों को उनकी जीविका चलाने व जीवन यापन करने के दुश्वार की कगार पर पहुंचा चुकी है वहीं पर आम जनमानस से उभर कर कई लोग अपना कर्तव्य निभा रहे है। आम जनमानस के लिए प्रतिदिन कई ऐसे लोग हैं जो जीवन यापन करने के लिए लोगों को हर एक सुविधा मुहैया करा रहे है।जी हां!आपको बताते चलें कि लखनऊ मंडल के नगर पंचायत मोहनलालगंज के ज्योति नगर का मामला है जहां पर सुजीत कुमार पांडे मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से अजय पांडे उर्फ सत्यम व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा ज्योति नगर कॉलोनी में रहने वाले कुष्ठ रोगियों को खाद्य सामग्री वितरित की गई! आपको बताते चलें कि ज्योति नगर कॉलोनी में रहने वाले कुष्ठ रोगियों के पास ना तो खाने के लिए पैसे बचे और ना ही उनका जीवन यापन हो पा रहा है! ऐसे में सुजीत कुमार पांडे मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से अजय पांडे व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्योति नगर कॉलोनी में रहने वाले कुष्ठ रोगियों को 125 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई लगभग 2 सप्ताह का राशन पाकर कुष्ठ रोगियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई! कुष्ठ रोगियों का कहना है कि आज भी मानवता कई लोगों में है जो अपना नहीं दूसरों के लिए जीवन यापन करते हैं! उन्होंने को दोनों हाथ जोड़कर सुजीत कुमार पांडे मेमोरियल ट्रस्ट व अजय पांडे को दिल से आशीर्वाद और दुआएं दी! इस उपलक्ष में व्यापार मंडल के कार्यकर्ता व ट्रस्ट के सभी लोग मौजूद रहे!

*असगर अली आई एन एफ

You May Also Like

More From Author