जनपद लखनऊ के क़स्बा स्थित मोहनलालगंज पांडेय मार्केट में सोशल मीडिया का एक नए व बेहतर प्लेटफॉर्म के रूप में अभिलाष दीक्षित द्वारा एक न्यूज चैनल जिसका नाम अभी तक समाचार है जोकि नये वर्ष 2022 में लॉन्चिंग के लिए उभर कर सामने आया है। आपको बता दें इस चैनल की लॉन्चिंग 3 जनवरी दिन सोमवार को तमाम लोगों की मौजूदगी में गई,, लॉन्चिंग में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय.क्षेत्रीय विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर व अजय पांडेय जिनके हाथों चैनल के उद्घाटन का फीता कटवाकर वा अभी तक समाचार का शुभारंभ किया गया। इस उद्धघाटन के बाद क्षेत्रीय विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर व अजय पाण्डे और लवकुश यादव प्रधान, व सम्मानित पत्रकार बंधुओं में दीपक विमल,सत्येन्द्र मौर्या,अनिल गुप्ता,धीरज तिवारी, जयशंकर तिवारी,अजय अवस्थी, विवेक शर्मा, ओमकार जयसवाल, मनीष, आर्यन, विनीत अवस्थी, आशीष द्विवेदी, धीरेंद्र शुक्ला आदि पत्रकार उद्धघाटन में शामिल हुये समस्त सम्मनित लोगों ने मिलकर बारी बारी से अभिलाष दीक्षित जोकी इस चैनल के मुख्य संपादक को बधाइयां दी। वहीं मुख्य संपादक अभिलाष दीक्षित ने इस चैनल को शुरू करने का कारण भी बताया वहीं पत्रकार समीर बाजपेयी ने इस उद्धघाटन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया व खूबसूरत फ़ेमस कवियों की कविताओं को बोल उद्घाटन समारोह के माहौल में एक नया रंग भर देना का काम किया। आप सभी प्रियजनों के आशीर्वाद के सहयोग की आवश्यकता है ताकि लोकतंत्र के चौथा स्तंभ को हमेशा बरकरार रखा जा सके व सच्चाई की जंग इस अभी तक समाचार के माध्यम से दबी कुचली आवाजों को उठा कर न्याय की लड़ाई लडी जा सकें।।
असगर अली पत्रकार