राजधानी लखनऊ में जिओ की 4g रफ़्तार हुई कम, JIO उपभोक्ता हुये परेशान…

राजधानी लखनऊ में जिओ की 4g रफ़्तार हुई कम, JIO उपभोक्ता हुये परेशान…

*राजधानी लखनऊ में जिओ की 4g रफ़्तार हुई कम, JIO उपभोक्ता हुये परेशान*

लखनऊ के मोहनलालगंज में जिओ नेट की नेटवर्क सुविधाका लाभ नहीं ले पा रहे उपभोक्ता_
तमाम उपभोक्ताओं ने बताया कि जिओ की डाटा सुविधाजनक नहीं है। नाम का 4g है
वही कुछ लोगों ने यह भी कहा कि 5g आ जाय 6g आ जाये लेकिन डाटा तो 2g वाले कि तरह ही चलता है
कुछ दिनों तक बढ़िया चला लगा कि 4g का जमाना आ गया है लेकिन अब जिस तरीक़े से जिओ डाटा चल रहा है कि जिओ उपभोक्ताओं को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिओ डाटा की रफ़्तार कम होने के कारण मोहनलाल गंज में इसका असर देखने को मिल रहा है जिओ में 4gस्पीड डाटा पूरी तरह से सही उपयोग नहीं मिल पा रहा है उपभोक्ताओं का यह भी कहना है कि जिओ डाटा की रफ़्तार को वाकई में 4g करें ताकि जिओ उपभोक्ताओं को डाटा की धीमी रफ़्तार से निजात मिल पाये फिरहाल लखनऊ के मोहनलालगंज में जिओ की सुविधा बद से बत्तर बनी हुई है।_

 

_*पत्रकार असगर अली*

You May Also Like

More From Author