home page

चांदा में तीन दिन से गायब दलित किशोर का शव मिला

 | 
चांदा में तीन दिन से गायब दलित किशोर का शव मिला

चांदा में तीन दिन से गायब दलित किशोर का शव मिला

चांदा ।। सुलतानपुर

तीन दिन गायब दलित किशोर का शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कम्प मचा । चांदा थाना क्षेत्र के साढापुर गांव में मिली शव । जबकि दलित किशोर  बगल के सटे गांव देवाढ का निवासी थी । 20 मई को शाम पांच बजे से गायब हुआ था किशोर । मौके पर  पुलिस फ़ोर्स पहुचकर जाँच में जुटी । शव की पहचान प्रियांशु पुत्र महाराज दीन निवासी देवाढ कोतवाली चांदा जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को पी एम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कारवाही पुलिस कर रही है।


रिपोर्ट: चंदन यादव लंभुआ सुल्तानपुर