home page

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लंभुआ में भाजपा प्रत्याशी विजय प्रताप त्रिपाठी के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित

 | 
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लंभुआ में भाजपा प्रत्याशी विजय प्रताप त्रिपाठी के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित


लंभुआ- प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को लंभुआ स्थित मेला वाली बाग में नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थन जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकारी की संचालित योजनाओं को गिनाने के साथ साथ प्रदेश में सुशासन बताते हुए नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।उन्होंने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए हमारी सरकार आयुष्मान कार्ड बनाकर हर गरीब व्यक्ति को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा रही है। कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि  यूपीए की सरकार भ्रष्टाचार की दलदल में पहुंची तो उनके ही कई मंत्री जेल की हवा खाए। घोटालों का अंबार लग गया था। हमारी सरकार में आम जनता व गरीब लोगों को हर सुख सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्य किया जा रहा!उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गरीबों को ध्यान में रखकर पक्का मकान दिया गया है। आज गरीब भी पक्के मकान में सोता है। कभी भी किसी माता बहन का पेट खराब हो जाता था तो काफी परेशान हो जाती थीं, लेकिन अब हर घर एवं हर जगह शौचालय बनवाकर यह समस्या खत्म कर दी गई।कहा कि सभी माताओं-बहनो को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए मुफ्त में गैस सिलेंडर व कनेक्शन दिया गया। गरीबों को मुफ्त में राशन देकर हमारी सरकार कोरोना जैसी महामारी में भी लोगों को भूखमरी का शिकार नहीं होने दी। राशन पाकर गरीब खुश हैं। किसान सम्मान निधि पाकर किसान खुश हैं। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को शुद्ध पेयजल मिलने वाला है। प्रत्येक चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा रहा करता था। आज वह मुद्दा खत्म हो गया।राममंदिर को लेकर पूरी तैयारियां है। मंदिर 2024 में दर्शन के लिए खुल जाएगा। रामलला का दर्शन पूरी दुनिया करेगी। हमारे पीएम मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 का मुद्दा भी खत्म कर दिया।
आज कोई भी गुंडा-मवाली बाहर नहीं है। वह या तो जेल में है या ऊपर चला गया। बहन बेटियों को पढ़ने आते जाते समय शोहदे छेड़ते थे। आज लगभग 25,000 मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। बहन बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रदेश में कभी बिजली का दिन में रात में शिफ्ट हुआ करता था, लेकिन आज शहरों में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मिल रही है। इस मौके पर भाजपा विधायक सीताराम वर्मा जिलाध्यक्ष आर ऐ वर्मा सुशील त्रिपाठी संजीव पांडे कैलाश चंद दुबे राज कुमार बरनवाल एलके दुबे आदि लोग मौजूद रहे!

रिपोर्ट:चंदन यादव लंभुआ सुलतानपुर