निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान
Thu, 4 May 2023
| 
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मे प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखा
चांदा।।सुलतानपुर
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सक्रियता बरती जा रही है। निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। यह चेकिंग अभियान कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में शिवाला चौराहे पर चलाया गया। इस दौरान दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। रास्ते से गुजर रहे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों समेत संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई।हालाकि किसी भी वाहन में कोई संदिग्ध सामग्री मिलने की सूचना नहीं है।इस मौके पर कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा , कृष्णा सिंह, चंदन कुमार, रिंकू श्रीवास्तव मौजूद रहे।
रिपोर्ट: चंदन यादव लंभुआ सुल्तानपुर