बसपा प्रत्याशी रुबीना खातून पत्नी कासिम राईन लगातार क्षेत्र में ...

नगर पंचायत कोइरीपुर से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी रुबीना खातून पत्नी कासिम राईन लगातार क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं! कोइरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की लड़ाई मुख्यता: बसपा और भाजपा के बीच दिलचस्प होती हुई दिखाई दे रही है!
मीडिया से बात करने के दौरान बसपा प्रत्याशी रुबीना खातून के पति कासिम राईन ने बताया कि कस्बे को भ्रष्टाचार मुक्त एवं नगर पंचायत क्षेत्र के उपेक्षित वार्डों जैसे गांधीनगर,हनुमाननगर,जवाहरनगर,विवेकनगर,आर्यनगर को विकास की गति देना, ही हमारा मुद्दा है और हम इन्हीं मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं! और क्षेत्र के लोगों का अपार जनसमर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है! खासतौर से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान चेयरमैन द्वारा किए गए कार्यों से जनता बहुत दुखी है जबकि प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक उन्हीं के थे लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं किए! यदि जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया तो नगर क्षेत्र में सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता में होगा और पूरे नगर क्षेत्र का विकास करना मेरा कर्तव्य होगा!
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी चुनाव में प्रत्याशी ना उतारे जाने और सपा से मिल रहे समर्थन के बारे में बताया कि मेरी जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव से बात हुई है उन्होंने मुझे मौखिक रूप से समर्थन दिया है और जल्द ही वह लोग मेरे समर्थन में लेटर भी जारी कर देंगे! मुझे हर वर्ग हर धर्म हर जाति के लोगों का समर्थन मिल हो रहा है! इस दौरान उनके साथ नफीस उर्फ सोनू पुत्र पूर्व चेयरमैन जमीला खातून, शकील राइन शरीफ मुनीम विजय लाल गौतम नगर अध्यक्ष भाजपा कल्लू यादव राजबहादुर यादव जयदीप अग्रहरी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे!
रिपोर्ट: चंदन यादव लंभुआ सुल्तानपुर