home page

सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का दावा तो कर रही है लेकिन यह महज़ हवा हवाई साबित हो रहा है

 | 
सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का दावा तो कर रही है लेकिन यह महज़ हवा हवाई साबित हो रहा है

जहां कोइरीपुर क्षेत्र की कई सड़कें ऐसी हैं जो गड्ढों से भरी हैं इन पर चलना जान को जोखिम में डालना है। यहां की सड़को पर बने गड्ढे शासन के दावों की पोल खोल रही हैं। खास बात यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकीं इन सड़कों के निर्माण के लिए ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जनप्रतिनिधि हों या अधिकारी उनकी गाड़ियां इन्हीं सड़कों में बने गड्ढों से होकर निकलती है लेकिन इनको देखने वाला कोई नहीं है। जहां  अक्सर लोग गिरकर घायल होते हैं क्षेत्रीय लोग कई बार इसे बनवाने की मांग कर चुके हैं पर उनकी मांग पर गौर नहीं किया जा रहा है जिसके चलते सड़को की हालत और भी ज्यादा दयनीय होती जा रही है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण आना-जाना मुश्किल हो रहा है सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।

रिपोर्ट -चंदन यादव सुल्तानपुर