बढ़ती ठंड को देखकर प्रशासन ने कराई अलाव की व्यवस्था और शिवाला चौराहे पर जलता अलाव
बढ़ती ठंड को देखकर प्रशासन ने कराई अलाव की व्यवस्था और शिवाला चौराहे पर जलता अलाव
Wed, 28 Dec 2022
| 
सुल्तानपुर समाचार
*बढ़ती ठंड को देखकर प्रशासन ने कराई अलाव की व्यवस्था और शिवाला चौराहे पर जलता अलाव*
*चांदा*_ दिन प्रतिदिन बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रशासनिक क्षेत्रीय अधिकारियों ने कोइरीपुर शिवाला चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराई है। शाम होते ही अलाव जलवा कर लोगों को सर्दी से निजात दिलाने का कार्य किया गया । बता दे पिछले तीन दिनों से अचानक बढ़ी ठंड को देखकर प्रशासन सख्त हो गया है कोई गरीब इस ठंड की चपेट में ना आए इसके लिए प्रशासन स्तर से अलाव की व्यवस्था कराई गई है बुधवार को कोइरीपुर शिवाला चौराहे पर अलाव जलाने की शुरुआत हो गई है और शाम छः बजते ही अलाव जला दिया जाता है अलाव जलते ही तापने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
*रिपोर्ट _चंदन यादव लंभुआ सुल्तानपुर INF मीडिया*