रायबरेली रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड/पुलिस लाइन निरीक्षण
Apr 23, 2022, 11:57 IST
| 
रायबरेली-आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को शुक्रवार की परेड के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री श्लोक कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों व अन्य उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात मोटर वाहन शाखा/भोजनालय/आवासीय बैरिक/वर्दी स्टोर/शास्त्रागार/कैश कार्यालय/ रेडियो शाखा आदि की साफ-सफाई/अभिलेखों के रख-रखाव/112-पीआरवी वाहनों/उपकरणों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । तत्पश्चात आदेश कक्ष में अर्दली रुम किया गया तथा निर्माणाधीन बैरिक/भवनों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रायबरेली भी उपस्थित रहे ।
असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली