रायबरेली में इन्फ़्लुएन्ज़ा ए एच थ्री से संक्रमित मरीज सामने आया

रायबरेली - इन्फ़्लुएन्ज़ा ए एच थ्री से संक्रमित मरीज सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलते ही मरीज के घर पर टीम पहुंच गई है। हालांकि मरीज अब स्वस्थ बताया जा रहा है। दरअसल यहां छोटी बाज़ार की रहने वाली सुनीता सिंह लगभग 13 दिन पहले सर्दी जुकाम की शिकायत के बाद लखनऊ में मिडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं। इसी बीच उनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी हालत में सुधार था लिहाजा उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। कल शाम को सीएमओ लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया था कि छोटी बाज़ार निवासी सुनीता सिंह को एएच थ्री वायरस का संक्रमण हुआ है। रायबरेली के स्वस्थ्य विभाग को यह जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और आनन फानन एक टीम सुनीता के घर पहुंच गई। संचारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषि बागची के मुताबिक ए एच 3 में ए स्वाइन फ्लू का स्ट्रेन है जो काफी घातक है जबकि एच3 सामान्य इन्फ्लूएंजा है |
रिपोर्ट असगर अली