राष्ट्र सेवा के बाद जनहित सेवा के लिए निकला फौजी

बछरावां रायबरेली - जहां एक ओर लोग फौजियों को राष्ट्र सेवा का ही एकमात्र उदाहरण मानते हैं लेकिन वास्तविकता में फौजी जनहित सेवा के भी अग्रणी दूत कहे गए हैं जिसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब 23 फरवरी 2023 को अपने निवास स्थान इंदिरा नगर लखनऊ से पैदल तिरुपति बालाजी की यात्रा के लिए एक फौजी निकला जिसकी यात्रा का उद्देश्य मात्र जनहित की रक्षा करना है। रिटायर्ड फौजी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पूरी यात्रा लगभाग 1800 किलोमीटर की है जिसको हम लगभग 60 से 70 दिनों में पूर्ण कर लेंगे । और महराज तिरूपति बालाजी के दर्शन प्राप्त कर जनहित की रक्षा के लिए प्रार्थना करेंगे। इसी कड़ी में फ़ौजी ने यह भी बताया कि अभी तक की यात्रा के दौरान मुझे प्रशासन के साथ साथ रास्ते में आम जनमानस का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली