home page

मामूली सी बात के लिए युवक पर जानलेवा हमला

 | 
मामूली सी बात के लिए युवक पर जानलेवा हमला

सरेनी रायबरेली, मामला सरेनी क्षेत्र के ग्राम पुरे पटकन मजरे काली गांव का है जहां पर मामूली बात पर 4 लोगों ने सच्चिदानंद  पुत्र श्याम सुंदर  पर जानलेवा हमला कर दिया। सच्चिदानंद के बच्चे बाहर आइसक्रीम खरीद रहे थे बच्चे आरोपी के दरवाजे के चले चले गए महिला ने कहा हमारे  दरवाजे से चले जाओ नहीं तो लासे गिरा देंगे, पिता ने कहा बीना  वजह के बच्चों की लाशें क्यू गिरा दोगी उतने में गोलू, गोलू की माँ व दो अन्य लोगों नें लाठी डंडे सरिया से हमला बोल दिया जिससे सच्चिदानंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने आनन-फानन में सरेनी सीएससी पहुंचाया गया   जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

रिपोर्टर असगर अली