युवती को भगा ले जाने का लगाया पिता ने आरोप

खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के गांव जमकोरियापुर का निवासी एक युवक अपने भाई और मां की मदद से अपने गांव की ही एक बाइस वर्षीय युवती को कहीं भगा ले गया। युवती के पिता ने तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध खीरों थाने में तहरीर दी है। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर खीरों पुलिस ने नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर युवती तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जमकोरियापुर निवासी बाबूलाल ने खीरों थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीती एक जनवरी की रात लगभग नौ बजे मेरे गांव का दीपक पुत्र संतलाल अपने भाई अजय और अपनी मां के सहयोग से मेरी बाइस वर्षीय बेटी लक्ष्मी को कहीं भगा ले गया है। काफी खोजबीन करने पर भी मेरी बेटी का कुछ पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियोंऔर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।
रुस्तम यादव खीरों रायबरेली