home page

50 फीट गहरे कुएं में एक गोवंश गिरा कड़ी मेहनत कर गोवंश को सकुशल कुंए से बाहर निकाला

50 फीट गहरे कुएं में एक गोवंश गिरा कड़ी मेहनत कर गोवंश को सकुशल कुंए से बाहर निकाला
 | 
रायबरेली समाचार
रायबरेली समाचार

50 फीट गहरे कुएं में एक गोवंश गिरा कड़ी मेहनत कर गोवंश को सकुशल कुंए से बाहर निकाला। 


खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के गांव महारानी गंज में शनिवार को देर रात लगभग 50 फीट गहरे एक कुएं में एक गोवंश गिर गया। ग्रामीणों को जानकारी होने पर उन्होंने इसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन सफलता न मिलने पर उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद गोवंश को सुरक्षित कुए से बाहर निकाल लिया।
     शनिवार की रात महरानीगंज कस्बे में लगभग 50 फीट गहरे कुएं में एक गोवंश गिर गया। ग्रामीणों को जानकारी होने पर उन्होंने गोवंश को कुंए से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन कामयाबी न मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड तथा पुलिस चौकी सेमरी को दी। फायर ब्रिगेड के जवान आनन्द सिंह के नेतृत्व में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस चौकी सेमरी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मेहनत कर गोवंश को कुंए से बाहर निकाला। गौवंश के सकुशल बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों की सराहना की और कहा कि इस कड़ाके की ठंड में फायर ब्रिगेड के जवानों और पुलिस ने एक गोवंश की जान बचा कर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है।

रुस्तम यादव खीरों रायबरेली।