माइनर कटने से कई बीघा फसल हुई जलमग्न

माइनर कटने से कई बीघा फसल हुई जलमग्न।
खीरों (रायबरेली)- विकास क्षेत्र के गांव तिवारिन खेड़ा मजरे खजुहा गांव के पास माइनर कट गई। जिससे आसपास के लगभग आधा दर्जन किसानों की बारह बीघा से अधिक गेहूं तथा सरसों की फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने विभागीय अधिकारियों को इसकी की सूचना दी। लेकिन कोई भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों ने लगभग दो घंटे घंटे कड़ी मेहनत का नहर की पटरी बांधकर अपनी फसल को बचाने का प्रयास किया।
तिवारिनखेड़ा निवासी किसान महफूज, चौधरी,मंजूर, कुम्हारनखेड़ा निवासी किसान हरिप्रसाद, केसराम शुक्ला, बुद्धीलाल, कुटी आदि ने बताया कि शारदा सहायक पुरवा ब्रांच नहर से तिवारिन खेड़ा होते हुए सगुनी माइनर निकलती है। नहर में पानी आने पर अक्सर तिवारिनखेड़ा के सामने माइनर की पटरी कट जाती है। जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो जाती है। शुक्रवार को दोपहर बाद तिवारिनखेड़ा गाँव के सामने सगुनी माइनर की पटरी कट गई। जिससे किसानों की लगभग बारह बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। पीड़ित किसानों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। लेकिन शुक्रवार की शाम तक कोई भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा तब किसानों ने स्वयं कई घण्टे कड़ी मेहनत कर नहर की पटरी बांधकर अपनी फसल को बचाया। खंड विकास अधिकारी डॉ अंजू रानी वर्मा ने बताया कि नहर की पटरी कटने का मामला जानकारी में नहीं है। विभागीय अधिकारियों को सूचित कर नहर की पटरी की मरम्मत कराने का प्रयास किया जाएगा।
रुस्तम यादव खीरों रायबरेली