1 मई मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
1 मई मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

*1 मई मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन*
*रक्तदान महादान- पुत्तन लाल पाल*
उन्नाव। रक्त दान महादान जीवन दान की भावना से प्रेरित होकर सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान का रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी रविवार 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल उन्नाव के ब्लड बैंक में प्रात:9 बजे किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने लोगो से प्रार्थना की है कि पीड़ित मानवता की सेवा हेतु इस रक्तदान शिविर में आकर स्वैच्छिक रक्तदान कर के महादानी बने ।
उन्होंने यह भी बताया कि मैं स्वयं और मेरे साथ मोनू सविता शुक्लागंज राजकुमार शुक्लागंज महेंद्र पाल महिपति खेड़ा भरत लोधी सेवा खेड़ा अभय प्रताप गदन खेड़ा राम नरेश वर्मा सिविल लाइन उन्नाव एवम दीपक सिंह डी डी ओ कार्यालय उन्नाव ने रक्तदान करने हेतु संस्था में पंजीकरण कराया है ।
अन्य इच्छुक लोग संस्था के दूरभाष नंबर 8400574615 पर अपना पंजीकरण करा सकते है। आपका यह रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है