*35 लाख लूटने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
मोहनलालगंज लखनऊ दुकानों से वसूली कर लौट रहे मुनीम व चालक को लूटने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है अभियुक्त के पास पुलिस को 4 लाख रुपये व तमंचा बरामद हुआ , डीसीपी साउथ सर्विलांस टीम व थाना गोसाईगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने अभियुक्त पर 20 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था । पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ,पुलिस उपायुक्त दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी ,अपर उपायुक्त पूर्णेंद्र सिंह,ए सी पी गोसाई गंज स्वाति चौधरी एवम् प्रभारी निरीक्षक अमर नाथ वर्मा के कुशल नेतृत्व में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अमेठी,सुल्तानपुर तगादा करने गए मुनीम भोला सिंह और चालक कमलेश हैदर गढ़ बाराबंकी में जब मसाला खाने के उतरे तो वापस आते ही तीन अन्य आ गए जा गाड़ी पर सवार हो गए और रस्सी से अंदर बांध दिया अंदर बैग में रखे रुपए लूट कर फरार हो गए जो कि 3 अगस्त को रिपल कंसल कंपनी जानकीपुरम निवासी ने पुलिस को सूचना दी कि 2 अगस्त 2021 को मुनीम भोला सिंह चालक कमलेश को माल का तगादा की वसूली हेतु जनपद सुल्तानपुर व अमेठी भेजा था वसूली करने के बाद मुनीम व चालक 34 लाख 50 हज़ार रुपये लेकर वापस आ रहे थे , रास्ते में हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी में जब वह मसाला खरीदने के लिए दुकान गया तब उसके साथ 3 लोग और वापस गाड़ी पर साथ में आए और उन दोनों को बांधकर गाड़ी में बंद कर दिया और पैसे का बैग लेकर फरार हो गए, पुलिस को सूचना मिलने पर धारा 394 आई पी सी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस के लुटेरो की तलाश शुरू कर दी , तलाश के दौरान नहर के पास पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा तो उसके पास से 4 लाख रुपये नकद एक तमंचा 12 बोर 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए जिन्हे जेल भेज दिया गया अभियुक्त को रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षकअमरनाथ वर्मा , उप०नि मुन्नालाल उप०नि फिरोज आलम सिद्दीकी , कॉन्स्टेबल सुशील कुमार कुलदीप कुमार सर्विलांस टीम साउथ जोन के निरीक्षक श्रवण कुमार , कॉन्स्टेबल सुनील कुमार , मनजीत सिंह व रविन्द्र मौजूद थे ।
असगर अली पत्रकार