107वें लावारिस शव को गोद लेकर निःशुल्क अंतिम संस्कार करवाने मे अव्वल बना चौहान गुट

0 min read

107वें लावारिस शव को गोद लेकर निःशुल्क अंतिम संस्कार करवाने मे अव्वल बना चौहान गुट

व्यापारी व गरीबों के लिए मशीहा बनकर कार्य कर रहा चौहान गुट

रायबरेली। जनपद मे फिर नगर कोतवाली क्षेत्र मे मिले 107वें लावारिस शव को चौहान गुट टीम ने विधि विधान से बैकुंठ धाम मे अंतिम संस्कार करवाया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे जिला अध्यक्ष मो. उमर, मीडिया प्रभारी मो. इम्तियाज खान व वसीम खान शामिल रहे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लावारिस शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे लावारिस शवों को चौहान गुट गोद लेकर विधि विधान से दाह संस्कार करवाने के लिए जाना जाता है। गरीबों व व्यापारियों के हित मे कार्य करने वाला अव्वल बना चौहान गुट के इस सराहनीय कार्य की मुहिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेजी से अग्रसर है।

जनपद में अब तक चौहान गुट 106 लावारिस शवों को गोद ले चुका है, जिनमे 100 शवों का अस्थि विसर्जन व तेरहवीं कार्यक्रम भी करवा चुका है। श्री सोनी ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की बीते एक दिसम्बर को मौत हो जाने पर इसकी सूचना पुलिस को देते हुए उस लावारिस शव को 72 घंटे मर्चुरी मे रखकर इंतजार करने के बाद जब कोई बारिश नहीं पहुंचा तो इसकी सूचना चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान को दी गई, टीम ने लिखपढ़ी के साथ शव को अपनी सुपुर्दगी मे लेकर उसका अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम मुंशीगंज मे करवाया और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से विनती की। इस मौके पर का. रोहित कुमार, नीलेश कुमार, एम्बुलेंस ड्राइवर दुष्यन्त मौजूद रहे

संवाददाता असगर अली रायबरेली।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours