उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के नंदबाग गांव में नव विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर 3 दिन से लगातार दहेज को लेकर मारपीट कर मौत के घाट उतार देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. जिले के नूर देव गांव के रहने वाले धर्मु सक्सेना ने हरपालपुर थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी 27 वर्षीय बेटी संगीता की शादी 5 साल पहले बम्हटापुर गांव निवासी ज्ञानू के साथ अपनी समर्थ के अनुसार दान दहेज देकर की थी. बेटी की मौत के बाद मायकेवालों ने आरोप लगाया कि दिए हुए दहेज से उसकी बेटी के ससुरालवाले संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद भी दहेज की बराबर मांग कर रहे थे. इसको लेकर संगीता को मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे थे.
पीड़ित बेटी ने कई बार यह बात अपने मायके में बताई थी. मायके पक्ष ने ससुरालवालों से कई बार सुलह समझौता किया था. कई बार समझौते के बावजूद ससुराल के लोग बेटी को प्रताड़ित करते हुए सोने की चेन की मांग कर रहे थे. सोमवार की सुबह मारपीट कर उसकी बेटी संगीता की हत्या कर दी. घटना के बाद में मृतक के पिता ने पति जेठ ससुर एवं भाभी पर दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतका का 4 साल का है बेटा
बहन की मौत के बाद में मृतका के भाई रामजीत ने बताया कि उसकी बहन को लगातार 3 दिन से ससुरालवाले मारपीट कर प्रताड़ित रहे थे. वहीं, सोमवार की सुबह मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. मृतक संगीता का एक 4 साल का पुत्र है. बेटे का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दहेज एक्ट के तहत ससुरालवालों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पति समेत पारिवारिवालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
+ There are no comments
Add yours