मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार नौ जनवरी से महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश हो सकती है। बताया कि मौसम का यह सिलसिला अगले 72 घंटे तक चल सकता है।
कानपुर में करीब पांच दिन बाद रविवार को धूप निकली तो लोगों को बड़ी राहत मिली। हालांकि सोमवार से बारिश और तेज हवा की संभावना के बीच बादलों की लुकाछिपी रहेगी। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन बादलों के बीच हल्की धूप भी निकलेगी, कोहरे का असर कम रहेगा।
ऐसे में रात के समय तापमान लुढ़क सकता है। इससे ठंडक बढ़ेगी। इस बीच रविवार को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री और अधिकतम पारा दशमलव दो डिग्री कम होकर 18.8 डिग्री रहा।
मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार नौ जनवरी से महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश हो सकती है। उसके बाद धूप तेज होगी, लेकिन हवा भी तेज चलने की संभावना है। ऐसे में ठंडक तेज हो सकती है।
+ There are no comments
Add yours