कानपुर जिले में एक बच्चे का पानी में उतराता हुआ शव मिला

1 min read

कानपुर जिले में एक बच्चे का पानी में उतराता हुआ शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चकेरी थाना क्षेत्र में सनिगवां बंबा पुलिया के पास बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक पानी में उतराता हुआ शव देखकर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने डंडे के सहारे से उसे किनारे कर रोक दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला, जिसकी पहचान थाना सेन पश्चिम पारा के स्वर्ण जयंती विहार निवासी मनोज गुप्ता के बेटे वरुण (12) के रूप में हुई।
मौके पर पहुंचीं मृतक की मां ममता और बड़ी बहन खुशी ने मृतक की पहचान की। ममता ने बताया कि उसके पति शराब के लती हैं, इसलिए वह चार साल से उनसे अलग किराए पर रहती है। वह अपने बच्चों का काम कर पेट पालती है। ममता ने बताया कि उनका बेटा चार जनवरी की शाम से लापता था। परिवार मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है। वहीं, चकेरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक की गर्दन ने कटे के निशान मिले हैं। अनुमान है कि हत्या कर उसका शव बंबे में फेंका गया। इसके बाद मौके पर थाना सेन पश्चिम पारा से पुलिस भी पहुंची, जहां उन्होंने शव मिलने के संबंध में पूछताछ की। बताया कि मामले में मंगलवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मौके पर डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप ने पूछताछ कर जानकारी ली।
घर से नमकीन लेने की बात कहकर निकाला था वरुण
मृतक की बड़ी बहन खुशी ने बताया कि चार जनवरी को वह घर से नमकीन लेने की बात कहकर निकाला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। कहा कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। बताया कि वह स्वर्ण जयंती विहार के एक स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। बताया कि उन्होंने पांच जनवरी को चौकी में पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद घर पर दो बार पुलिस भी आई थी। इसके बाद मंगलवार को थाने में भी शिकायत की थी।
 रिपोर्ट-शिव गिरिजेश शुक्ला कानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours