राघवेन्द्र सिंह सीनीयर एडवोकेट पूर्व संसद सदस्य ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा पर घरों में दीपावली मनाने व दीप प्रज्वलित करने का साथ ही दीप प्रज्वलित किट बांटी गई
खीरो रायबरेली :- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले हर तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसकी खुशी में भगवान के भक्त 22 जनवरी को दीपोत्सव कार्यक्रम करेंगे, घरों में दीपक जलाएंगे. खीरो के मंदिरों में अभी से दीपोत्सव शुरू कर दिया गया है. मंदिरों में आरती के साथ-साथ श्रीराम नाम की धूम और दिवाली जैसा माहौल है.,श्रद्धालु मंदिरों में जाकर दीपक जला रहे हैं और उत्सव मना रहे हैं. खीरो के तालेश्वर मंदिर में राम नाम की धूम रही. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में आरती के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली जैसा माहौल बना दिया.
लोगों ने दीप जलाकर दीपावली जैसी श्रृंखला बनाई और जयश्री राम के नारों का उद्घोष किया.इसी कणी में रायबरेली लोकसभा36 से राघवेंद्र सिंह सीनियर अधिवक्ता पूर्व संसद सदस्य पूर्व महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश ने खीरो के तालेश्वर मंदिर में राम दीपुत्सव किट बांटकर लोगो से दीवाली मनाने का आह्वाहन किया व दीप प्रज्वलित कर कर लोगो से भी निवेदन किया कि आप लोग भी 22 जनवरी को दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रहे विवेक सिंह सचिव दीक्षा फाउंडेशन ट्रस्ट पूर्व जिला युवा मोर्चा भाजपा रायबरेली साथ ही
अमित सिंह,अनूप सिंह,हिमांशु सिंह,पुत्ती सिंह रण बहादुर सिंह ,शानू पटेल,पुरवा प्रधान विंदेश्वर सिंह,आदर्श सिंह,जसवंत सिंह,वीरेंद्र सिंह,लक्ष्मी शंकर त्रिवेदी, धर्मेंद्र पटेल,शिव कुमार, सूरज,शैलेन्द्र राहुल चौधरी,व सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राम मोहन रायबरेली
+ There are no comments
Add yours