ट्रक में पीछे से घुसी बस, अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा, चार लोग घायल…अस्पताल में भर्ती
इकदिल थाना क्षेत्र में आगे चले रहे ट्रक में बस पीछे से घुस गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इटावा जिले में इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें आगे चल रहे ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे चल रही बस उसमें घुस गई। हादसे में परिचालक समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया
इकदिल थाना क्षेत्र के बिरारी गांव के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आगे चल रहे ट्रक में पीछे से बस घुस गई। बस बलिया से करीब 30 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर ग्रामीण व राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
बस का परिचालक की ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में परिचालक नीरज श्रीवास्तव, चंदन सिंह निवासी बलिया, आकाश कुमार दुबे निवासी फरीदाबाद व सुधीर शर्मा घायल हो गए। बस चालक जितेंद्र कुमार ने बताया आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे।
इससे हादसा हो गया। बस की टक्कर से ट्रक में लदे धान के बोरे सड़क पर बिखर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। सड़क पर बिखरे बोरे व क्षतिग्रस्त बस को किनारे कराया। यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
+ There are no comments
Add yours