जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन शेड्यूल में बदलाव किया गया है. पहले आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होनी थी, जो अब नहीं होगी. हालांकि एग्जाम डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास की ओर से किया जाएगा.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम को संशोधित किया है. जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू होगी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 मई 2024 है. पहले आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलनी थी, जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है.
कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी संशोधित कार्यक्रम को चेक क सकते हैं
बता दें कि एग्जाम डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 26 मई 2024 को किया जाएगा. परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहली पाली में एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर 1 की परीक्षा और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पेपर 2 की परीक्षा होगी. आईआईटी मद्रास ने हाल ही में जानकारी दी थी कि लोकसभा चुनाव का असर जेईई एडवांस पर नहीं पड़ेगा और परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी.
+ There are no comments
Add yours