जारी हो गया रिजल्ट, यहां जानें हर पल की लाइव अपडेट्स
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित किया हो गया है. इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिए गए हैं. जिसे छात्र अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं.
12वीं के टॉपर ने कितने अंक हासिल किए?
यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है और पूरे उत्तर प्रदेश में शुभम वर्मा ने 12वीं में टॉप किया. उनके 500 में से 489 नंबर आए हैं. वहीं सेकंड टॉपर्स ने 488 नंबर और थर्ड टॉपर्स ने 486 नंबर प्राप्त किए हैं
12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
12वीं में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. वो सीतापुर के रहने वाले हैं. शुभम ने 489 अंक प्राप्त कर फर्स्ट रैंक हासिल की है. चलिए आपको टॉपर्स की लिस्ट बताते हैं.
सेकंड टॉपर– विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्या, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे
थर्ड टॉपर– शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्या कुमार यादव, पलक सिंह
मोबाइस से तुरंत चेक करें रिजल्ट
अगर आपकों को भी साइट पर रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है, तो तुरंत मोबाइल SMS के जरिए देख सकते हैं. इसके आपको अपने फोन पर SMS में जाकर UP 12th टाइप करके फिर स्पेस देना है और अपना रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेज देना है. आपको रिजल्ट मिल जाएगा.
इतने फीसदी हुए पास
12वीं का बोर्ड रिजल्ट आ गया है. शुभम वर्मा ने टॉप किया है. यूपी बोर्ड में इस पर 82.60 प्रतिशत लड़के-लड़कियां पास हुए हैं. हालांकि रिजल्ट लड़कों से ज्यादा लड़कियों का बेहतर रहा है.
12वीं में शुभम वर्मा ने किया टॉप
12वींल कक्षा में यूपी बोर्ड में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. शुभम सीतापुर का रहने वाला है. 12वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों का अच्छा रहा है. लेकिन टॉप लड़के ने किया है.
लड़कियों ने मारी बाजी
12वीं कक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है. लड़कियों का पास प्रतिशत 88.42 रहा. ये पास प्रतिशत लड़कों से 10.64 से अधिक है. लड़कों का पास प्रतिशत 77.78 रहा.
+ There are no comments
Add yours